22
October, 2016
दिग्विजय में शहीद दिवस सम्पन्न
Posted in General category - by

   दिग्विजय में शहीद दिवस सम्पन्न

शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर आज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में नक्सली हिंसा में शहीद जवानों को सामूहिक श्रद्धाजलि दी गई प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्रांगण में पूरा महाविद्यालय परिवार एकत्र हुआ सर्वप्रथम प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी दी, जिनमें महाविद्यालय के 6 भूतपूर्व विद्यार्थी सर्वश्री चन्द्रशेखर रंगारी, श्री ठामन सिंह, श्री रितेश कुमार झा, श्री प्रकाश वर्मा, श्री शुभाष कुमार एवं श्री लोकेश छेदैया, जो महाविद्यालय के पूर्व छात्र भी थे। विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.चैबे को याद किया गया। पुलिस विभाग की सजगता और सक्रियता से ही पूरा देश अपना कार्य कर पाता है। इस आशय के अपने 10 मिनिट के उद्बोधन में डाॅ.आर.एन.सिंह ने बताया कि सन्-1959 में भारत चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों की स्मृति में 21 अक्टूबर का दिन शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है तथा बी.एस.एफ., त्रीदलीय सैनिकों के सुरक्षा के कारण से ही सम्प्रभुता का सुरक्षा एवं विशाल भारत में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित कराने में उनकी अमूल्य योगदान रहता है।
अन्त में वीर शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं कार्यालयीन कर्मचारी के अतिरिक्त अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

img_4838  img_4847

img_4860  img_4851

Preview News महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान-नुक्कड नाटक प्रतियोगिता

Next News दिग्विजय में शिकायत निवारण पोर्टल पर जिलास्तरीय कार्यषाला सम्पन्न