भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित
राजनांदगांव । शा.दिग्विजय महा. के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए २० फरवरी को महाविद्यालय के न्यू हाल में अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉ. संजय जे. ढोबले, सचिव न्यूमिनिसेंस सोसायटी ऑफ इण्डिया थे। आपने बताया कि एल.ई.डी. का उपयोग करके किस प्रकार हम उर्जा बचत कर सकते है। शोध द्वारा किस तरह से संतुलित दिनचर्या अपना सकते है। उन्होने विज्ञान के सभी विद्यार्थियों को, शोध को कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किये। जिसे विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से समझा एवं वक्ता के बातों में सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर प्रचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किये। उन्हे नित नये आयाम स्थापित करने की शुभकामनाएं दी। विभागाध्यक्ष श्रीमति पी.बी. टांक ने आभार व्यक्त किये। और भविष्य में भी विद्यार्थियों से कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा रखी। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. रेहना, आकाश त्रिपाठी, बरखा देवांगन व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।