01
December, 2016
ब्यूटीशियन कोर्स पर कार्यशाला
Posted in General category - by

ब्यूटीशियन कोर्स पर कार्यशाला
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में महिला उत्पीड़न निवारण एवं विकास समिति के द्वारा दिनांक 29.11.16 को ब्यूटरशियन कोर्स पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ब्यूटीशियन नेहा सिन्हा द्वारा फेशियल, पार्टी मेकअप, हेयर स्टाइल एवं ब्यूटी टिप्स पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के सफल संचालन एवं प्रबंधन में संयोजक डाॅ. अनीता शंकर, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. मीना प्रसाद, डाॅ. अंजू झा, श्रीमती संगीता गुप्ता एवं कु. प्रीती वैष्णव का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला में महाविद्यालय की छात्रायें अधिक संख्या में उपस्थित थीं।

pic2

Preview News दिग्विजय के छात्र अखिल भारतीय अंतविश्वविद्यालयीन बास्केटबाल प्रतियोगिता पटियाला में करेंगे प्रतिनिधित्व

Next News भूगोल विभाग का सुरगी में विस्तार गतिविधि