बायोटेक्नोलॉजी विभाग स्नातक एवं स्नातकोत्तर परिषद् ने मिलकर किये विविध कार्यक्रम
स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर में दूरियों को काम करने के उद्देश्य से एवं प्राचार्य के निर्देशानुसार बीएससी तृतीय वर्ष एवं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के मध्य साझा कार्यक्रम कराये गए जिसमे अध्यापन एवं प्रायोगिक कार्य पर ध्यान केंद्रित किया गया चूँकि दोनों है कक्षाओं के कुछ पाठ्यक्रम सामान है. एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को बायोरिएक्टर टॉपिक पढ़ाया गया वही बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी ओज़ोन डिप्लेशन, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट जैसे टॉपिक पर सेमिनार प्रस्तुत किये. साझा प्रयोग कार्य में दोनों है कक्षा सिट्रिक एसिड प्रोडक्शन, अल्कोहल फर्मेंटेशन, पिग्मेंट प्रोडक्शन, COD, DO जैसे प्रायोगिक कार्य साथ मिलकर किये. स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के मध्य आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे.