बसंत पंचमी पर्व मनाई गई
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर्व मनाई गई। इस अवसर पर विस्तार पूर्वक श्री बी.एस. बैस ने बताते हुए कहा कि बसंत पंचमी पर्व के दिन विद्या के देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है और जब फूलों पर बहार आ जाती है तथा खेतो में सरसों का सोना चमकने लगता है तथा गेंहूं की बालियां खिलने लगती है। बसंत ऋतु का आगमन होता है हर तरफ रंग बिरंगि तितलिया मंडराने लगती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी श्री आशीष गौतम, श्री टीकम कोसरे, श्री केदार नाथ साहू, श्री सुनील सिंह ठाकुर, श्री भूपेन्द्र देवांगन, श्री सेमेश वर्मा, श्री जावेद सिद्दीकी, श्री निर्मल बंजारे, श्रीमती संतुला देवांगन, श्रीमती मीना शर्मा, देव कुमार रजक, संजय नामदेव, अग्राहिज साहू आदि उपस्थित थे।