14
February, 2015
प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. अजित केमभावी ने दिया ‘प्रकाश की दुनिया’ पर प्रभावशाली व्याख्यान. अंतरराष्ट्रीय प्रकाश वर्ष पर दिग्विजय महा. में ज्ञानवर्द्धक आयोजन.
Posted in Seminar category - by

राजनांदगांव। भारत के प्रख्यात खगोल विज्ञानी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई-दिल्ली की इन्फोनेट से जुड़ी अहम् समितियों के चेयरमैन प्रोफेसर अजित केमभावी ने, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रकाश की दुनिया (द यूनिवर्स आॅफ लाइट) पर प्रेरक, प्रभावी और ज्ञानवर्द्धक व्याख्यान दिया। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डाॅ. शिवकुमार पाण्डेय की अध्यक्षता और डाॅ. हेमलता मोहबे की विशेष उपस्थिति में प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि वैज्ञानिक सोच और शोध कार्यों के प्रसार की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मंच पर विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो.अनिता महिश्वर तथा छ.ग.कामधेनु विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ. दुष्यंत दामले एवं डाॅ.पवित्र बारीक भी उपस्थित थे।

विज्ञान दिवस और अंतरराष्ट्रीय प्रकाश वर्ष के परिप्रेक्ष्य में छ.ग.विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित तथा विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित इस अत्यन्त महत्वपूर्ण व्याख्यान में प्रारंभ में विज्ञान दिवस आयोजन समिति के संयोजक डाॅ. संजय ठिसके ने अतिथि वक्ता के व्याख्यान के विषय पर प्रकाश डाला। समन्वयक डाॅ. कैलाश कुमार देवांगन ने प्रकाश वर्ष की महत्ता की दृष्टि से अतिथि वक्ताओं के मार्गदर्शन को मर्मस्पर्शी निरूपित किया। इससे पहले प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह, प्राध्यापकों तथा छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया गया।

Preview News प्रतिभा, प्रोत्साहन और समन्वय भाव हैं संस्था के आधार - श्री खूबचंद पारख. दिग्विजय महाविद्यालय में गरिमामय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह.

Next News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत विस्तार शिक्षा कार्यक्रम