21
February, 2015
पाॅच दिवसीय ध्यान योग चिकित्सा शिविर
Posted in General category - by

महिला सशक्तीकरण एवं विकास समिति शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाॅव एवं जिला पतंजलि योग समिति तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पाॅच दिवसीय ध्यान योग चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनाॅक 23 फरवरी 2015 से 27 फरवरी 2015 तक आयोजित किया गया है। परम पूज्य आचार्य बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में इस शिविर में प्रशिक्षित योगाचार्य डाॅ.दिलीप जैन, अध्यक्ष जिला पतंजलि योग समिति, श्री हेमंत तिवारी ,अध्यक्ष भारत स्वाभिमान ट्रस्ट , श्रीमती सुषमा गुप्ता, अध्यक्ष जिला महिला योग समिति, डाॅ. साधना तिवारी,श्री डी.एन.साहू एवं धीरज द्विवेदी, द्वारा ध्यान योग चिकित्सा की बारीकियाॅ तथा विभिन्न प्राणायाम एवं योगासन द्वारा उपचार के तरीके बताए जाएॅगें। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन में  महाविद्यालय के प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं औषधीय पौधों के विशेषज्ञ डाॅ. ओंकार लाल श्रीवास्तव द्वारा ’’ग्रीन मेडिसीन’’ के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा हरे-भरे पौधों के औषधीय उपयोग से अवगत कराया जाएगा। शिविर के दौरान पाॅच दिनों में भिलाई के प्रख्यात एक्यूप्रेशर चिकित्सक डाॅ. मनोज चंद्र वर्मा एवं रायपुर के डाॅ. विकास श्रीवास्तव द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा तथा पतंजलि चिकित्सा केन्द्र के डाॅ.विष्णु प्रसाद पटेल द्वारा आयुर्वेदिक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनिता महिश्वर  के निर्देशन में एवं संयोजक डाॅ.चन्द्र ज्योति श्रीवास्तव द्वारा सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गई है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों सहित आम जनता को सूचित किया जाता है कि पाॅच दिवसीय शिविर ’’करें योग रहें निरोग’’ का लाभ लेवें तथा स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

Preview News मानव विकास सूचकांक विषय पर व्याख्यान

Next News महाविद्यालय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 26 फरवरी