22
October, 2016
दिग्विजय में शिकायत निवारण पोर्टल पर जिलास्तरीय कार्यषाला सम्पन्न
Posted in General category - by

दिग्विजय में शिकायत निवारण पोर्टल पर जिलास्तरीय कार्यषाला सम्पन्न

राजनांदगांव, स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के तत्वाधान में चिप्स रायपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला महाविद्यालय की समस्याओं (ग्रिवेंसेस) पर रखी गयी, जिसमें जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं सेतु प्रभारी अधिकारी उपस्थित हुए चिप्स रायपुर की ओर से श्री अमन चिप्स प्रभारी उपस्थित रहे। चिप्स प्रभारी ने वैब पोर्टल पर महाविद्यालय की समस्याओं को किस प्रकार रखा जावे। ताकि उनके समाधान की पहल उच्चशिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र की जा सके। महत्वपूर्ण जानकारी जिले के सभी महाविद्यालयों को उपलब्ध करायी। उक्त कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया, जिससे जिले के सेतु प्रभारी एवं प्राचार्यों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अब महाविद्यालय की समस्याएं चिप्स वैब पोर्टल के माध्यम से शासन तक पहुंचाने की पहल की जानी है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने किया। डाॅ.सिंह ने बताया कि शासन चिप्स के इस पहल से समस्याओं के त्वरित निराकरण में मदद मिलेगी।

img_4894  img_4902

 

Preview News दिग्विजय में शहीद दिवस सम्पन्न

Next News जिलास्तरीय गुणवत्ता विकास प्रकोष्ठ एवं नैक समिति की कार्यषाला सम्पन्न