02
October, 2017
दिग्विजय महाविद्यालय में इन्डक्सन कार्यक्रम आयोजित
Posted in General category - by

’’कैरियर निर्धारण हेतु उत्तम समय’’ – डाॅ. आर. एन. सिंह
दिग्विजय महाविद्यालय में इन्डक्सन कार्यक्रम आयोजित

अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करने वाले विद्यार्थी हमेशा अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते है, उक्त बातें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को इन्डक्सन प्रोग्राम के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा। प्राचार्य डाॅ. सिंह ने महाविद्यालयीन गतिविधियों कैम्पस इन्टरव्यू, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, एन.एस.एस., एन.सी.सी., रेडक्रास, खेलकूद, छात्रवृत्ति संबंधी समस्त गतिविधियों की जानकारी प्रदान की साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महाविद्यालय के रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा विशेष कोचिंग की सुविधा के बारे में बताया। प्फ।ब् प्रभारी डाॅ. अनिता शंकर ने महाविद्यालय में चलाए जा रहे एड.आन. कोर्स की जानकारी दी साथ ही बताया कि छात्र-छात्राओं हेतु फ्री स्पोकन इंग्लिश की कक्षायें महाविद्यालय द्वारा संचालित की जाती है।    डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के नये पेटर्न की जानकारी दी और कहा कि इस प्रणाली का लाभ उन्हें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी। डाॅ. के.एन. प्रसाद ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ व्यक्तित्व का विकास भी आवश्यक है, अतः महाविद्यालय में आयोजित सभी गतिविधियों में वे सक्रिय भागीदारी निभाए। ग्रंथपाल श्री जे. एल. गर्ग द्वारा ग्रंथालय द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई।

Preview News मोनिका ने कराते में जीता गोल्ड एवं ब्रांच मेडल

Next News परिक्षेत्र स्तरीय महाविद्यालयीन बैडमिंटन स्पद्र्धा