02
October, 2017
मोनिका ने कराते में जीता गोल्ड एवं ब्रांच मेडल
Posted in General category - by

मोनिका ने कराते में जीता गोल्ड एवं ब्रांच मेडल

राजनांदगांव के खेल इतिहास के सुनहरे पलों पर एक पल और जुड़ गया जब मोनिका पाढ़ी ने आॅलइंडिया फेडरेषन कप कराते में स्वर्ण और कास्य पदक जीता। दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कराते प्रतियोगिता में फाइट वर्ग में स्वर्ण तथा काता वर्ग में कास्य पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है, कि इसके पहले मोनिका ने सन् 2016 में वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के बी.काॅम. अंतिम की छात्रा मोनिका के कोच श्री मुरली सिंह भारद्वाज एवं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री अम्बर सिंह भारद्वाज है। इस उपलिब्ध पर प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, डाॅ. एच.एस. भाटिया, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, श्री अरूण चैधरी, सुरेष पटेल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि शास्त्री ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Preview News दिग्विजय कालेज में मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत बीस दिवसीय कैंपस पूर्व साक्षात्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

Next News दिग्विजय महाविद्यालय में इन्डक्सन कार्यक्रम आयोजित