02
October, 2017
दिग्विजय महाविद्यालय में योग दिवस
Posted in General category - by

 दिग्विजय महाविद्यालय में योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिग्विजय महाविद्यालय में योगा-अभ्यास करते हुए योग-दिवस मनाया गया। योग-प्रषिक्षक श्री वासुदेव सोनी ने इस अवसर पर ताड़ासम, अर्ध-चक्रासन, उष्टासन, शषांक आसन आदि योग आसनों का अभ्यास कराया। शांतिमंत्र का पाठ कराते हुए उन्होंने कहा यदि योग आसन का रोज अभ्यास किया जाए शारीरिक मानसिक व्याधियां दूर हो जाती है और समग्र संतुलन स्थापित हो जाता है। महाविद्यालय के प्राध्यापक/कर्मचारी/एन.सी.सी. के छात्र-छात्राएं तथा अनेक गणमान्य नागरिकों ने इस योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर श्री रामजी भारती केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन श्री सुरेष एच. लाल प्रख्यात समाजसेवी तथा श्री विजय पटेल, भी योग अभ्यास में सक्रिय सहभागिता दी। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. चंद्रिका नाथवानी ने इस अवसर पर पधारें सभी सम्माननीय नागरिकों का महाविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया।

Preview News दिग्विजय में मुक्तिबोध जन्म शत्वार्षिकी सम्पन्न

Next News रोजगार निर्देषिका का विमोचन