29
January, 2017
दिग्विजय महाविद्यालय में दो दिवसीय योग प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
Posted in General category - by

 दिग्विजय महाविद्यालय में दो दिवसीय योग प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

देव संस्कृति विष्वविद्यालय से पधारे योग गुरूओ के सहयोग दिग्विजय महाविद्यालय के दर्षन एवं योग विभाग के छात्र-छात्राओ के सहायता से ’’योग सबके लिए’’ दो दिवसीय योग प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
जिसमें सामान्य आसन की जाकारी देते हुए अनेक उपयोगी योग आसन सिखाए गए। यह कार्यक्रम कल भी प्रातःकाल आयोजित है जिसमें राजनांदगांव ष्षहर के कोई भी इच्छुक नागरिक आकर भाग ले सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा प्राध्यापक एवं कर्मचारी ने भी प्रषिक्षण प्राप्त किया।

 शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के दर्शन एवं योग विभाग द्वारा २७ और २८ जनवरी को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हरिद्वार से पधारे योग प्रशिक्षक दैनिक किये जाने वाले योग के विभिन्न आसन का प्रशिक्षण दिये। प्राचार्य, अध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ लाभांवित हुए। डॉ. सिंह केे निर्देश व दर्शन एवं योग प्रभारी डॉ. अलरेजा के नेतृत्व में किया गया।

Preview News रिसर्च मेथेडोलाॅजी पर राज्य स्तरीय कार्यशाला

Next News तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु दिग्विजय महाविद्यालय के 6 चयनित