दिग्विजय महाविद्यालय की कोमल का चयन -शाॅटगन शूटिंग अकादमी दिल्ली के लिये शासन से प्राप्त हुई कुल 3.00 लाख रू. की प्रोत्साहन राषि
दिग्विजय महाविद्यालय की छात्रा कु.कोमल श्रीवास का चयन स्टेट लेबल शूटिंग चैम्पियन के रूप में हुआ है। इसके बाद उसे एक साल के विशेष प्रशिक्षण के लिये टाॅपगन शूटिंग अकादमी, नई दिल्ली के लिये भेजा जा रहा है। महाविद्यालय की एन.सी.सी कैडेट कु. कोमल की इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह द्वारा स्वेच्छानुदान मद से 1.00 लाख रू. और खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग.शासन द्वारा 2.00 लाख रू. की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई है। प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने बताया कि कोमल महाविद्यालय के बीएससी गणित द्वितीय वर्ष की प्रतिभाशाली छात्रा है और इसे वर्ष 2015 और 2016 में लगातार बेस्ट एन.सी.सी.कैडेट का एवार्ड प्राप्त हो चुका है, जिसे पिछले वर्ष ब्रीगेडियर आर.एस.चैहान द्वारा 25,000/- रू. की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा चुकी है।
राजनांदगांव के जूनीहटरी निवासी श्री सुरेश श्रीवास की पुत्री कोमल 18 जनवरी 2017 को टाॅपगन शूटिंग अकादमी नई दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। वहाँ एक साल के विशेष प्रशिक्षण के बाद उसका एशियन गेम के लिए चयन होने की सम्भावना है। कोमल की इस सफलता के लिए प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सहित एन.सी.सी.अधिकारी कैप्टन पी.डी.सोनकर, मेजर श्रीमती किरणलता दामले सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।