दिग्विजय के छात्रों ने मुख्यमंत्री स्वावलबंन योजना से जुडी एमकेट कि प्रवेश परिक्षा में सफलता हासिल कि
चिप्स छ.ग. शासन एवं एमकैट एजेंसी के सहयोग से महाविद्यालयीन ऐसे छात्र छात्र जो स्नातक है अथवा स्नातक अंतिम में अध्ययनरत हैं उनके लिये एक महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री युवा स्वावलबंन योजना वर्ष2016.17 से प्रारभं कि गई है। इसके ंतहत एमकेट कंपनी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं कि गणितिय तार्किक बौद्विक एवं अंग्रेजी में संवाद कुशलता का अध्ययन करने के लिये आन लाइन परिक्षा का आयोजन करती हैं रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डा. संजय ठिसके ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2017.18 कि परिक्षा में स्नातक अंतिम वर्ष के कुल 443 छात्र परिक्षा में सम्मिलित हुये और इनमें से 64 हायरेबल एवं 227 छात्रों ने ट्रेनिबल वर्ग में स्थान प्राप्त किया हायरेबल वर्ग के छात्रो को उनकी विषय से संबधित योग्यता के आधार पर देश कि विभिन्न कंपनीयों के कैपंस में शमिल होने एवं उसके पश्चात नौकरीयों के अवसर काफी आसान हो जायेगें। ट्रेनिबल छात्र छात्राओं के लिये एमकेट कि परिक्षा का एक अवसर और प्राप्त होगा जिसका प्रशिक्षण कार्यक्रम महा. के रिडिंग हाल में दिनांक 30.10.2017 से समय 2.00 से 5.00 के मध्या एमकेट के कुशल प्रशिक्षको के द्वारा दिया जावेगा।
सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर.एन. सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रवेश परिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजनांदगांव जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को देश के आई टी टेलि कम्युनिकेशन , बैकिंग सेक्टर एव अन्य दूसरे प्राइवेट कंपनीयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उनके व्यक्तित्व विकास में समग्र विकास लाना है।
संयोजक डा. संजय ठिसके ने जानकारी देते हुये कहा कि वर्ष 2017.18 की एमकेट की परिक्षा में जो छात्र सम्मिलित नही हो पाये थे उनके लिये यह परीक्षा पुनः 27 .10.2017 को ली गई जिसमें जिले के कुल 30 छात्र छात्रायें सम्मिलित हुये। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिये एमकेट कंपनी श्री दिपक विशेष रूप से दिल्ली से आये थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने समापन अवसर प्रतिभागियों को शुभकामनाये देते हुये कहा इस तरह कि प्रशिक्षण निश्चित रूप से छात्रो के सपूर्ण व्यक्तित्व को निखारेगें यह बात उनके साक्षात्कार एवं लिखित परिक्षा में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि इस तरह कि योजनायें भविष्य में भी छात्रों के लिये लगातार चलती रहेंगी। प्रतिभागी विद्यार्थियों जिनमे शा. दिग्विजय महा. , कमला कालेज, शिवनाथ विज्ञान महा. एवं नेहरू कालेज डोगंरगढ नें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जिसमें अग्रेंजी लेखन , अग्रेंजी बोलना गणितिय , तर्कशक्ति के सवाल और व्यक्तित्व विकास से संबधित प्रशिक्षण दिया गया जो अत्यंत लाभदायक रहा ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिये।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रकोष्ठ कि टिम के डा. शैलेन्द्र सिहं , डा. के.एन. प्रसाद . डा. हरनाम सिंह अलरेजा एवं माजिद अली को बधाई देते हुये कहा कि भविष्य में प्रकेाष्ठ छात्रो के रोजगार, प्रतियोगी परिक्षाओं कि तैयारी , काउंसिलिगं ,प्रशिक्षण् एवं व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों को संपन्न करतेे रहेगा।