27
March, 2015
टेबलेट की मरम्मत हेतु स्थानीय एजेन्सी
Posted in Notice category - by

राजनांदगांव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा वितरित टेबलेट की शिकायत हो, तो स्थानीय ऐजेन्सी तथागत ट्यूटोरियल उमेश मेडिकल के पास, भदौरिया हाॅस्पिटल चैक में संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के क्वाउंटर क्रमांक-02 में संपर्क करें।

Preview News ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी

Next News ऐतिहासिक दस्तावेजों एवं सिक्कों की प्रदर्शनी