टेबलेट की मरम्मत हेतु स्थानीय एजेन्सी
Posted in Notice category - by Digvijay College
राजनांदगांव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा वितरित टेबलेट की शिकायत हो, तो स्थानीय ऐजेन्सी तथागत ट्यूटोरियल उमेश मेडिकल के पास, भदौरिया हाॅस्पिटल चैक में संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के क्वाउंटर क्रमांक-02 में संपर्क करें।