’’जिला स्तरीय बैडमिंटन ’’
महिला वर्ग दिग्विजय विजेता डोंगरगांव उप विजेता
पुरुष वर्ग डोंगरगढ़ विजेता डोंगरगांव उप विजेता
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन जिलास्तरीय बैंडमिंटन के महिला वर्ग में दिग्विजय महाविद्यालय विजेता तथा डोंगरगांव उपविजेता रही। सेमीफाइनल में दिग्विजय महाविद्यालय ने गड़ई को 2-0 तथा डोंगरगांव ने डोंगरगढ़ को 2-1 से पराजित कर दिया। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा अंततः दिग्विजय महाविद्यालय ने 2-1 से विजय प्राप्त कर ली। दिग्विजय महाविद्यालय की ओर से ईरा एवं नेहा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, वही डोंगरगांव की ओर से अनामिका जैन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल में डोंगरगांव ने गड़ई को 2-1 से तथा डोंगरगढ़ महाविद्यालय ने दिग्विजय महाविद्यालय को 2-0 से पराजित कर दिया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा डोंगरगढ़ की टीम ने डोंगरगांव को 2-1 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। डोंगरगढ़ की ओर से राहुल पटेल और सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया। वही डोंगरगांव की ओर से प्रणय सोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन मैचो के निर्णायक पी.के. हरी, श्रीमती नीता नायर, संजय लिचड़े और हेमंत पांडे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, परेश वर्मा, अरुण चैधरी, मुन्नालाल नंदेश्वर, सुरेश पटेल, अनिता पोसार्य तथा रामू पाटिल ने अपना योगदान दिया।