राजनांदगांव। छत्तीसगढ हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक एवं प्रख्यान पत्रकार श्री रमेश नैयर एवं वरिश्ठ साहित्यकार श्री प्रभाकर चैबे ने संस्कारधानी की प्रतिभा रेल्वे के सीनियर डिविजनल इंजीनियर श्री हिमांशु जैन को रेल मंत्री श्री सुरेष प्रभु द्वारा महानिदेषक पदक से सम्मानित होने पर बधाई दी। दिगिवजय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की राश्ट्रीय संगोश्ठी में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन के आरंभ में श्री नैयर ने कहा कि इसी महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ.चन्द्रकुमार जैन के सुपुत्र श्री हिमांषु जैन ने यह महत्वपूर्ण राश्ट्रीय स्तर का अवार्ड प्राप्त कर एक दक्ष युवा अधिकारी होने का परिचय देने के साथ-साथ छत्तीसगढ राज्य का गौरव बढाया है। प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने भी श्री हिमांषु जैन की उपलब्धि को युवा पीढी के लिए प्रेरणास्पद निरुपित करते हुए उन्हें बधाई दी है।