गणित विभाग में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के गणित विभाग द्वारा प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. (श्रीमती) शबनम खान के निर्देशन में ’’शिक्षक-अभिभावक बैठक’’दिनांक 23/09/2016 दिन शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. के.के.देवांगन,सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डाॅ. (श्रीमती) शबनम खान ने सर्वप्रथम उपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का अभिनंदन किया तथा विभाग के द्वारा पूरे वर्ष में की जाने वाली गतिविधि जैसे- शिक्षा विस्तार कार्यक्रम, कैरियर गाइडेन्स, विशेष अतिथि व्याख्यान, गणित दिवस इत्यादि की जानकारी दी। तथा डाॅ.कें.के. देंवागन ने महाविद्यालय में उपलब्ध कम्प्युटर लैब तथा लाइबे्ररी के बारे में अभिभावको को बताया तथा महाविद्यालय में होने वाली अतिरिक्त पाठ्क्रम के बारे मे अभिभावको को बताया। तदोपरान्त अभिभावको का परिचय लिया गया तथा उनके द्वारा दिये गए सुझावों को नोट भी किया गया ताकि विद्यार्थियों को पठन-पाठन के क्षेत्र में सुविधा हो सके। एम.एस.सी.की छात्रा कु. रेखा गजेंद्र के पिता श्री एम.एल.गजेन्द्र ने कहा की मेरी बेटी कुमारी रेखा गजेन्द्र अपने गणित विभाग के सभी स्टाफ से अच्छे संबंध बताती है तथा शिक्षण व्यवस्था की भी तारीफ करती है। तथा कु.निष्ठा शर्मा के पिता श्री जी.एस.शर्मा ने कहा की मेरी सुपुत्री आपके अध्यापन शैली से परिचित कराती रहती है। तथा विभाग के गतिविधियो को सराहते हुए कहा की बच्चो मे एक स्तरीय अध्यापन शैली का गंभीरता पूर्वक विकास कराये जाने का सूझाव दिया। इसके अतिरिक्त अभिभावको का श्री एम.के.उके,श्री कुणाल बघेल,श्रीमती निता यादव,श्रीमती दुर्गा गुप्ता, श्रीमती शशी साहू एवं श्री मनीष चैधरी, का सुझााव महत्वपूर्ण रहा।
इस अवसर पर गणित परिशद का गठन किया गया इसमें अध्यक्ष वासुदेव उपाध्यक्ष देवेन्द्र सचिव अनिता वाधवानी सह-सचिव विकास को नांमाकित किया गया साथ में बी.एस.सी.भाग 3 एवं बी.एस.सी. भाग 2 केा भी गणित परिसद मे शमिल किया गया अंत में प्रो.हेमंत साव ने अभिभावको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गणित के अतिथि प्राध्यापक कु.लेमा गौतम,कु.देवश्री देवंागन कु.देवश्री चावड़ा एवं नितिन खरे तथा एम.एस.सी. पूर्व एवं अंतिम के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।