03
October, 2016
कम्पयूटर साईंस विभाग में शिक्षक-अभिभावक बैठक
Posted in General category - by

कम्पयूटर साईंस विभाग में शिक्षक-अभिभावक बैठक

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस विभाग द्वारा 24 सितम्बर को प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन में एम.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस व बी.सी.ए. कक्षाओं की शिक्षक अभिभावक बैठक रखी गई। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो.राजू खंूटे एवं समस्त प्राध्यापकगण व अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित हुये। इस बैठक की शुरूआत में विभागाध्यक्ष द्वारा अभिभावकों का अभिनंदन किया गया । विभागाध्यक्ष के द्वारा बैठक का उद्देश्य अभिभावकों को बताया गया। अभिभावकों को महाविद्यालय के क्रियाकलापों, ,अतिरिक्त पाठ्क्रम के बारे में, दिए जा रहे सुविधाओं छात्र-छात्राओं की गतिविधियों से अवगत कराया गया , साथ ही अभिभावको का परिचय लिया गया अभिभावकों के शंकाओं का समाधान किया गया तथा विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए चर्चा किया साथ ही उनके सुझावो को नोट किया गया। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम के दौरान अपनेे सूझाव देते हुए बताया कि विद्यार्थियो में विषय के प्रति रूचि जागृत करने का प्रयास किया जाये कम्प्यूटर एवं गणित से संबंधी विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही समय-समय पर पालको को अवगत भी कराया जाये ताकि पालक भी उन पर ध्यान दे सके एवं उनकी समस्याओं का समाधान कर सके, जिससे विद्यार्थियों में विषयों के प्रति एकाग्रता बना रहे । इस बैठक में कम्प्यूटर साईंस व बी.सी.ए. के सहा. प्राध्यापक मिथिलेश देवांगन, प्रताप सिंह चैहान, देवेश्री चावड़ा, पूनम शर्मा, शमा हासमी, शैलजा तिवारी, अपर्णा तिवारी व स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

computer

Preview News गणित विभाग में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

Next News युवा दृष्टि अभियान - हुनर से शिखर की ओर युवा नीति पर कार्यशाला का आयोजन