28
March, 2017
गणितीय विज्ञान में नेट/सेट व्याख्यान
Posted in General category - by

गणितीय विज्ञान में नेट/सेट व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा दिनांक 24.03.2017 को नेट/सेट तैयारी हेतु विशेष मार्गदर्शन व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय इंजीनीयरिंग कालेज बिलासपुर के सहायक प्राध्यापक श्री विनय कुमार मसीयारे जी थे। अपने व्याख्यान में श्री मसीयारे जी ने नेट/सेट के विषय वस्तु, परीक्षा प्रारूप तथा पुछे जाने वाले प्रश्नों का हल बहुत ही विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम की शुरूआत में सहायक प्राध्यापक श्री हेमंत कुमार साव ने बताया कि नेट/सेट/जे.आर.एफ. परीक्षा पास करने के उपरांत विद्यार्थी महाविद्यालय विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक/लेक्चरर एवं पी.एच.डी. हेतु छात्रवृत्ति लेकर अपने पी.एच.डी. कर सकते हंै साथ ही दश में शोध केन्द्रों में वैज्ञानिक अधिकारी का पद भी प्राप्त कर सकते है। विभागाध्यक्ष डाॅ. शबनम खान ने बताया कि एम.एस.सी. पास करने के बाद रोजगार के बहुत अवसर है परंतु वैज्ञानिक सोच तथा शिक्षा में रूचि रखने वाले विद्यार्थी नेट/सेट पास करके उस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते है। वरिष्ठ सहा. प्राध्या. डाॅ. के.के. देवांगन ने नेट/सेट परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों को अश्वासन दिया कि गणित विभाग नेट/सेट तैयारी हेतु हमेशा मार्गदर्शन देता रहेगा।
कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता सुश्री लेमा गौतम, सुश्री देवश्री देवांगन तथा एम.एस.सी. गणित से पूर्व एवं अंतिम वर्ष के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

Preview News दिग्विजय महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यषाला आयोजित हुई

Next News इतिहास विभाग में नेट-स्लेट पर व्याख्यान