कड़ी मेहनत-सफलता का राज-गजभिये
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में कैरियर काउंसिलिंग के अंतर्गत MSc Pre एवं Final (गणित) के विद्यार्थियों हेतु समीर गजभिये कैरियर काउंसलर, राजनांदगांव का व्याख्यान आयोजित किया गया, उन्होंनं सरल एवं सहज तरीके से गणित को हल करना, अंग्रेजी विषय में समस्याओं का समाधान, रीजनींग, तर्किक प्रश्नों एवं सामान्य ज्ञान, भूगोल, छत्तीसगढ़ से संबंधित सवालों का जवाब दिया। कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। युवा बहती नदी है, जो सदैव गतिमान होने की प्रेरणा देता है, निरंतर प्रयास एवं परिश्रम करके ही कोई इंसान लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। सीखने की कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति जीवन भर सीखता है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ.(श्रीमती) शबनम खान उपस्थित थी एवं विभाग के प्रो.डाॅ.के.के.देवांगन ने कार्यक्रम का संचालन किया, अतिथि व्याख्याता कु.लेमा गौतम, कु.देवश्री देवांगन एवं MSc Pre एवं Final के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।