कैडेटों की मैराथन दौड़
37 एवं 38 छ.ग.बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल रविन्द्र कोठारी के निर्देशन में गणतंत्र दिवस के परिपे्रक्ष्य में आज दिनांक 21/01/2017 को एनसीसी कैडेटों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम.एस.चन्द्रा, डी.एस.पी.यातायात राजनांदगांव ने कैडेटों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई एवं वीरों की कुरबानियों को याद किया तथा देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी की चार टुकड़ियों सीनियर डिविजन, सीनियर विंग, जूनियर डिविजन एवं जूनियर विंग को मैराथन दौड़ के लिए रवाना किया। इस दौड़ 155 कैडे्टों ने भाग लिया। कैड्ेटों को प्रोत्साहन स्वरूप हर टुकड़ी में प्रथम पुरस्कार रू. 1000 एवं द्वितीय पुरस्कार रू. 700 प्रदान किया गया, जिसमें सीनियर डिविजन के युवराज प्रथम एवं पीलादास द्वितीय, सीनियर विंग की पदमावती प्रथम एवं लीलेश्वरी द्वितीय, जूनियर डीविजन से आकाश साहू प्रथम एवं अतुल जगने द्वितीय तथा जूनियर विंग से देविका वर्मा प्रथम एवं कुसुम मिश्रा द्वितीय रहे। इस दौड़ में दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों लगभग 35 किलोमीटर दूर से सम्मीलित चार कैड्ेटो रितेश साहू, पनीता निषाद, पायल निषाद एवं डुलेश्वरी साहू को विशेष प्रोत्साहन राशि रू 200 प्रत्येक कर्नल कोठारी द्वारा प्रदान किया गया।
इस मैराथन दौड के आयोजन में 38 बटालियन एन.सी.सी.राजनांदगांव के सुबेदार मेजर तिलोचन सिंग एवं समस्त स्टाॅफ का योगदान रहा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डाॅ.ईश्वर सोनी ने अपने सहयोगियों के साथ सेवाएं दी। यातायात विभाग का भी दौड़ के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण में विशेष सहयोग रहा। नगर पालिक निगम द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आडिटोरियम उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रोत्साहन हेतु विशेष रूप से कैड्ेट क्लब के अमित चन्द्रवंशी, अंर्जुन आदि पूर्व कैड्ेट उपस्थित रहे। कमान अधिकारी कर्नल रविन्द्र कोठारी जी ने कैड्ेटों को उत्साह पूर्वक दौड़ में सम्मिलित होने पर बधाई दी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह द्वारा पुरस्कृत कैड्ेटों को बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन मेजर किरण दामले द्वारा किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी.अधिकारी कैप्टन पी.डी.सोनकर, जी.डी.वैष्णव, सुनील भागवत तथा रामकुमारी धुर्वा उपस्थित रहे।