22
November, 2016
कम्प्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटि पर अथिति व्याख्यान
Posted in General category - by

कम्प्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटि पर अथिति व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के कम्प्यूटर साईंस विभाग में प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के निर्देशन तथा विभागाध्यक्ष श्री राजू खूँटे के मार्गदर्शन में दिनांक 22.11.2016 को  ”कम्प्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटि एवं डाटा इनक्रिप्सन स्टैन्डर्ड“ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनीष एच. भागवानी, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस), सी. आई. टी., इंजिनिंिरंग काॅलेज , राजनांदगांव थे। स्वागत पश्चात इन्होंने अपने व्याख्यान में कम्प्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटि, पैसिव अटैक, एक्टिव अटैक, माॅडल फार  नेटवर्क सिक्यूरिटि, डी. ई. एस. रारुंड स्ट्रक्चर, डाटा इनक्रिप्सन तथा इससे संबंधित एल्गोरिथम को बहुत ही अच्छे तरीके से विद्यार्थियो को समझाया। उन्होंने हैकर्स तथा हैकिंग से संबंधित जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पुछे गए इन्टरनेट सिक्यूरिटि से संबंधित जिज्ञासा भरे प्रश्नों के उत्तर भी उदाहरण सहित समझाते हुए दिये। एम़. एससी. प्रथम तथा अंतिम वर्ष के छात्रµछात्राओं ने सर के द्वारा दिए गए व्याख्यान की सराहना की तथा कहा कि यह  व्याख्यान हमारे लिए बहुत ही ज्ञान वर्धक था। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष श्री राजू खूँटे, अतिथि व्याख्याता श्री मिथिलेश देवांगन, कु. देवश्री चावड़ा, कु. अर्पणा तिवारी, कु. पूूनम शर्मा, कु. प्रियंका डागा तथा एम़. एससी. प्रथम तथा अंतिम वर्ष के छात्रµछात्रा उपस्थित थे।

lenovo_a1000_img_20161122_122906   lenovo_a1000_img_20161122_124356

lenovo_a1000_img_20161122_124957

Preview News विस्तार कार्यक्रम सुरगी - संस्कृत विभाग

Next News Research Fronts Volume V - 2015