22
November, 2016
विस्तार कार्यक्रम सुरगी – संस्कृत विभाग
Posted in General category - by

विस्तार कार्यक्रम सुरगी – संस्कृत विभाग

दिनांक 05/11/2016 को संस्कृत विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के 15 विद्यार्थियों द्वारा विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सुरगी जाकर नवोदित प्रज्ञा सुमन हाई स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों को संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों को संस्कृत गीत का अभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात् लघु वाक्यों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपना परिचय संस्कृत में देना सीखाया गया। दैनिक उपयोगी वस्तुओं, पशु, पक्षी, फूल, फल, सम्बन्ध इत्यादि संस्कृत नामों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया गया। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में संभाषण ज्ञान की दृष्टि से ष्वदतु संस्कृतम्ष् पुस्तकें विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को वितरित की गई तथा संस्कृत भाषा एवं विषय के महत्व ज्ञान की दृष्टि से पत्रक भी वितरित किये गये। विभागाध्यक्ष डाॅ.दिव्या देशपाण्डे ने विद्यार्थियों को संस्कृत के महत्व, संस्कृत संभाषण कौशल एवं संस्कृत के क्षेत्र में रोजगार संभावनाओं पर व्याख्यान दिया।

sans-5-11-1   sans-5-11-2

 

Preview News संस्कृत विभाग में विषेष व्याख्यान कार्यक्रम

Next News कम्प्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटि पर अथिति व्याख्यान