26
March, 2017
कम्प्यूटर विभाग में कॅरिअर पर अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

कम्प्यूटर विभाग में कॅरिअर पर अतिथि व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस विभाग में प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्ग दर्शन में स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु ’’ कॅरिअर ऑपर्चुनिटी इन एम.एससी. कम्प्यूटर साईंस ’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय , दुर्ग से कम्प्यूटर साईंस के सहायक प्राध्यापक श्री सत्येंद्र ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंप्यूटर विषय में कॅरिअर ऑपर्चुनिटी के बारे में बताया उन्होंने आगे बताया की  कम्प्यूटर साइंस  विषय  के जानकर की सब जगह आवश्यकता है। इसमें नए अविष्कार तथा नए इनोवेटिव सोंच वालो की मांग बड़ी सॉफ्टवेर कंपनियों को अधिक होती है। नए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तथा नए सॉफ्टवेर को सिखने के लिए ऑन लाइन ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं जिसमे विडियो के माध्यम से सारी चीजे सीखी जा सकती हैं। अच्छे कॅरिअर के लिए विषय में अच्छी पकड़ जरूरी है इसके लिए जूनून तथा कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।  उन्होंने कई सॉफ्टवेर कंपनी तथा आवश्यक वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभाग के सभी प्राध्यापक तथा स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Preview News दिग्विजय में मानवाधिकार एवं जल संरक्षण दिवस पर परिचर्चा

Next News मुख्यमंत्री युवा स्वालंबन योजना के तहत दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन