21
February, 2017
कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के कम्प्युटर विभाग में प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में एड-आॅन कोर्स (आई.टी.) के विद्यार्थियों के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मंे मुख्य वक्ता के रूप में भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर-09 के कम्प्युटर विभाग की सहायक प्राध्यापक सुरईया बानो उपस्थित थी। उन्होंने अपने व्याख्यान में कम्प्युटर साईंस के विषयों में वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रायोगिक और सौद्धांतिक विषयों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया और साथ ही साथ यह भी बताया की विद्यार्थियों को अपने कम्प्युटर विषयों की परीक्षा के पूर्व स्वयं की समय सारणी तैयार करनी चाहिए एवं उसके अनुरूप ही विद्यार्थियों को स्वयं का मूल्यांकन भी करना चाहिए। निशिचत अंतराल पर अपने प्राध्यापकों से मिलकर हो रही समस्याओं का निराकरण कर लेना चाहिए। अंत में उन्होंने यह भी बताया की परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को भरपूर नींद एवं खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में कम्प्युटर विभाग के सभी प्राध्यापक तथा बी.एस.सी. (आई.टी.) के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Preview News गणित विभाग द्वारा मैथमेटिक्स गैलरी, भुनेश्वर, शैक्षणिक भ्रमण

Next News काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण - यादगार (प्रो. पी.डी. सोनकर)