18
February, 2017
एम. एस. डब्लयु विभाग द्वारा निवेष एवं चिटफंड कम्पनीयो मे धोखाधडी सम्बंधित जागरूकता सेमिनार।
Posted in General category - by

एम. एस. डब्लयु विभाग द्वारा निवेष एवं चिटफंड कम्पनीयो मे धोखाधडी सम्बंधित जागरूकता सेमिनार।

समाज कार्य विभाग द्वारा निवेष एवं चिटफड कम्पनीयो मे धोखाधडी सम्बंधित जागरूकता सेमिनार डाॅ आर. एन. सिंह के निर्देषन एवं समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक श्री विजय मानिकपुरी के मार्गदर्षन मे   भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ;ैम्ठप्द्ध  के अन्तर्गत बैंकिग एवं माइक्रो फायनेंस से सम्बन्धित धोखाधडी के विशय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार मे विशय विषेशज्ञ  ैम्ठप् के डायरेक्टर ;ब्ळ रेंजद्ध श्री यु रमेष उपाध्याय, ठैम् ;बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज रायपुरद्धके सहायक प्रबंधक श्री ए.एस. कार्तिक, डाॅ चन्द्रिका नाथवानी मेडम, समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बी. एल. कष्यप समाजकार्य विभाग के प्रध्यापक श्री विजय मानिकपुरी, दिलीप साहू, खोमन साहू,समाज कार्य व समाजषास्त्र के समस्त छात्र – छात्रो ने अतिथियो का स्वागत व सम्मान पुश्पगुच्छ भेट कर अभिवादन किया।
उपस्थित कष्यप सर, व नाथवानी मेडम ने विशय के सम्बंध मे छात्रो को अवगत कराया। तत्पष्चात् विशय विषेशज्ञ ैम्ठप्  के प्रबंधक श्री यु रमेष उपाध्याय ने बैंकिग एवं चिटफंड के क्षेत्र मे हो रहे धोखाधडी व माइक्रोफाइनेंस के विशय मे विस्तार से बताया। भारतीय रिजर्व बैंक सेबी, प्त्क्।एव च्म्त्क्थ् को बैंकिग क्षेत्र मे प्रदान कि जाने वाली परमिषन फाॅइनेंस, इन्षुरेंष स्कीम व कम्पनी को मान्यता किस प्रकार प्रदान कि जाती है इस बारे मे छात्रो को विस्तार से समझाये। व भारतीय विनिमय के इन चार क्षेत्रो को स्तंभ बताया।
वर्तमान मे प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियो द्वारा ग्राहको व छोटे षहरो मे बेरोजगार युवा एवं किसानो को बचत व पैसा दोगूना करने के नाम पर धोखाधडी करने पर एवं ऐसे क्षेत्रो मे हुये धोखाधडी से कैसे बचे एवं अन्य लोगो को कैसे जागरूक किया जाये इस सम्बंध मे विस्तार से जानकारी प्रदान किये। तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर समाजकार्य करके जागरूकता अभियान करना तथा लोगो को जानकारी देकर नुकसान से बचाने के लिए छात्रो से अपील किया।
तत्पष्चात् कार्तिक जी ;ठैम्द्ध द्वारा षेयर मार्केट व म्यूचुवल फंड के बारे मे छात्रो को विस्तार से समझाये। कम्पनी मे कैसे षेयर होल्डर बनते है व किस प्रकार उसमे पैसा इनवेस्ट कर सकते है । इस पर विस्तार से समझाये। तत्पष्चात् समाज कार्य विभाग के छात्रो द्वारा धोखाधडी से सम्बधित विशय पर सवाल पूछकर उत्तर प्राप्त किये  व भविश्य मे धोखाधडी के खिलाफ सजग व जागरूकता कार्यक्रम चलाने छात्रो ने जिज्ञासा दिखाई।
प्रो. विजय मानिकपुरी द्वारा ैम्ठप् के डायरेक्टर एवं ठैम् के अधिकारी जो रायपुर से सेमीनार हेतु उपस्थित हुये थे उनका अभिवादन कर उनको धन्यवाद दिया तथा भविश्य मे ऐसे धोखाधडी से जिले के नागरिको को डैॅ के छात्रो द्वारा जागरूक करने का आष्वासन भी दिया गया इस कार्यक्रम मे डैॅ एवं समाजषास्त्र के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र गण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम मे रविषंकर साहू, भरत साहू, हूमेष्वर प्रसाद, षक्ति वैश्णव, रविन्द्र साहू, प्रमोद, अनिकेत, प्रवीण, हेमन्त, करूणा, छात्रपाल, नंन्दकुमार, सुनील मिश्रा, संजु रजक, रूखमणी, भावना आदि छात्र – छात्राये उपस्थित हुये

Preview News अंग्रेजी विभाग का हैदराबाद शैक्षणिक भ्रमण

Next News कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान