एम. एस. डब्लयु विभाग का एल्मुनी सम्मेलन एवं परिशद गठन संपन्न।
आज दिनांक 10.11.2016 को षासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग मे परिशद गठन एवं एल्मुनी भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से महाविद्यालय का प्रचार्य डाॅ. आर. एन. सिंग , समाज षास्त्र विभाग अध्यक्ष बी. एल. कष्यप, प्रो. विजय मानिकपुरी सर, दिलीप साहू, खोमन साहू सर, उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य आर. एन. सिंग ने एल्मुनी के सबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि आज परस्पर सबंध सम्प्रेरणा प्रक्रिया की आवष्यकता है। इसलिए सभी छात्रो का सम्मेलन आयोजित किया है। प्रो. विजय मानिकपुरी द्वारा भूतपूर्व छात्रो के द्वारा महाविद्यालय की सम्मेलन मे आये हुए छात्रो का स्वागत एवं सुझाव आमंत्रित किये जिसमे मुख्य रूप सुरज चंदेल, उज्जवल मटियारा, इन्द्र तिवारी, हिना देवांगन, किषोर साहू, सोनिया यादव, मुकेष पठारी, फिरोज व विषाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे है। एवं अपना सुझाव प्रस्तुत किया एवं समाज कार्य के क्षेत्र के बारे मे कुछ सुझाव रखे । विभाग के प्राध्यपक मानिकपुरी द्वारा बताया गया कि एम. एस. डब्लयू के द्वारा पी.पी. टी. के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ई क्लास के अध्ययन संचालित किया जा रहा है। यह छात्रो के लिए नया अनुभव है। जो सिखने के लिए उपस्थित रहे। परिशद गठन के लिए चयनित छात्रो मे अनिकेत श्रीवास्ताव, रविषंकर, छात्रपाल, भावना ठाकुर को गठन के लिए बधाई दी गई।