एन.सी.सी. ईकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता के लिए सेवा अभियान संचालित
Posted in General category - by Digvijay College
पं.दीनदयाल उपध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर षासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एन.सी.सी. ईकाई द्वारा मेजर किरण दामले एवं कैप्टन पी.डी.सोनकर के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता के लिए सेवा अभियान संचालित किया गया।