19
January, 2017
इंग्लिष कम्युनिकेषन की रूकावटों पर राष्ट्रीय सेमीनार प्रारंभ-दिग्विजय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग का आयोजन
Posted in General category - by

इंग्लिष कम्युनिकेषन की रूकावटों पर राष्ट्रीय सेमीनार प्रारंभ-दिग्विजय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग का आयोजन

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में आयोजित एवं स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन समारोह आज कलेक्टर श्री मुकेश बंसल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्री मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विशेष अतिथि श्री एम.जी.नायर, डाॅ.जी.ए.घनश्याम, चिरमिरी तथा डाॅ.जैक्लीन अमरौल हैदराबाद थीं।
प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने प्रास्ताविक संबोधन में संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आशा व्यक्त की कि इससे विद्यार्थी एवं शोधार्थी अंग्रेजी वार्तालाप मंे आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। विभागाध्यक्ष डाॅ.अनिता शंकर ने विषय प्रवर्तन किया। संचालन करते हुए डाॅ.नीलू श्रीवास्तव ने संगोष्ठी के थीम पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दो व्यक्तियों अथवा व्यक्ति और समाज के बीच अथपूर्ण संवाद ही संचार की सफलता है। सेमीनार और दैनिक जीवन से सीख लेकर अंग्रेजी सहित किसी भी भाषा में नये शब्द सीखना और उनका प्रयोग करना यदि आदत का अंग बन जाए तो कम्युनिकेशन स्वयं निखर सकता है। श्री बंसल ने सुझाव दिया कि विद्यार्थी हर दिन कम से कम आधा घंटा अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने का अभ्यास करें। लगातार सीखें और लगातार लोगों से बातचीत करें, संवाद करें तो संचार की बाधाएं खुद दूर हो जाऐंगी।
उद्घाटन सत्र में श्री नायर को पूर्व में महाविद्यालय को प्रदत्त सेवाओं के लिए शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। श्री नायर ने महाविद्यालय की प्रगति तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। विशिष्ट अतिथि डाॅ.घनश्याम एवं डाॅ. अमरौल ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। उद्घाटन सत्र के उपरांत डाॅ.शुक्ला बनर्जी, रायपुर तथा डाॅ.सविता सिंह, रायपुर ने संचार के विभिन्न पक्षों पर अपना प्रेजेन्टेशन दिया। सेमीनार की प्रेस समिति के संयोजक डाॅ.चन्द्रकुमार जैन ने बताया कि देर शाम तक पहले दिन विभिन्न सत्रों में अंग्रेजी में वार्तालाप तथा संचार पर बहुआयामी चर्चा का दौर चलता रहा। अंत में डाॅ.नीलू श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

     

Preview News मिट्टी, हवा और पानी को प्रदूषण से बचाकर समाज और देष को विकास के पथ पर बढ़ायें - दिग्विजय महाविद्यालय में रसायन विभाग के सम्मेलन का गरिमामय समापन

Next News अंग्रेजी विभाग में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सम्पन्न