07
April, 2015
अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव के भूगोल विभाग में स्नातकोत्तर परिषद के तत्वाधान में “अतिथि व्याख्यान“ की एक श्रृंखला 18 मार्च से 24 मार्च, 2015 तक आयोजित की गई। इस श्रृंखला में स्थानीय श्रोत पुरूष को आमंत्रित किया गया। इसमें प्रो. के. के. द्विवेदी, डाँ. निवेदिता ए. लाल तथा डाँ. जय सिंह साहू सभी सहा. प्राध्यापक शास. कमलादेवी कन्या महाविद्यालय राजनांदगाँव में पदस्थ है। इन्होने क्रमषः ”समुद्री निक्षेप“, ”भारत में सामाजिक स्तरीकरण के कारक“ तथा ”थियोडोलाइट व डम्पीलेवेल सर्वे से सर्वेक्षण“ विषयों पर आद्युनिक तकनीक पीपीटी. के माध्यम से विस्तृत प्रकाश डाला जो प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद सिद्ध हुआ। अतिथि व्याख्यान के अवसर पर विद्यार्थियों के साथ डाँ. कृष्ण नंदन प्रसाद, विभागाध्यक्ष, डाँ. सुभेन्द्र जेनामणि, सहा. प्राध्यापक, कु. गीता बंजारे जनभागीदारी सहायक प्रध्यापक भी मौजूद थे।

Preview News ऐतिहासिक दस्तावेजों एवं सिक्कों की प्रदर्शनी

Next News महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव डिलापहरी में जाकर विभिन्न रचनात्मक कार्य संपादित