03
January, 2017
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान
Posted in General category - by

  अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के क्रीड़ाविभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों तुषार खंडकर, एस.व्ही.सुनील तथा हरजीत सिंह का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन यादव अध्यक्ष जनभागीदारी समिति तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह थे। विशेष अतिथि श्री फिरोज अंसारी, श्री आनंद वर्गिस एवं श्री किशुन यदु थे। प्रारंभ में डाॅ.आर.एन.सिंह ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है। इनके द्वारा बताये गये अनुभवों का लाभ हमारे खिलाड़ी अवश्य उठाऐंगे। श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि संस्था की पहचान पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी होता है। दिग्विजय महाविद्यालय के खेल का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। इस महाविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकले हैं। श्री तुषार खंडकर ने कहा खेल का पहला धर्म है सेहत और सेहत के लिए हर खिलाड़ी को नशे से दूर होना चाहिए। खेल में सफलता की दूसरी सीढ़ी है जुनून आपके अंदर सकारात्मक जीद होनी चाहिए आपको कोई प्रोत्साहित कर सकता है। पर आगे का रास्ता आपको खुद तैयार करना पड़ेगा। एस.व्ही.सुनील ने कहा कि खेल में सफलता के लिए अनुशासन का होना जरूरी है। वर्तमान समय में खेल को भी अपना प्रोफेशन बनाया जा सकता है। हम हर मैच जितने के लिए 200 प्रतिशत प्रयास करते हैं। यूवा खिलाड़ी हरजीत सिंह ने कहा कि पूरी टीम की एकता से ही मैच जिता जाता है। सारे खिलाड़ियों को एक जूट होकर प्रयास करना पड़ता है। घरेलू परिस्थितियों से भी उपर उठकर प्रयास करने वाला सफलता प्राप्त करता है। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डाॅ.शैलेन्द्र सिंह तथा आभार प्रदर्शन छात्रसंघ अध्यक्ष कु.प्रीति वैष्णव द्वारा किया गया।

हरजीत सिंह ने मनाया जन्मदिन
आज हरजीत सिंह का जन्मदिन था, जनभागीदारी अध्यक्ष मधुसूदन यादव तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं के बीच उन्होंने केक काटकर जन्मदिन मनाया

  

Preview News दिग्विजय महाविद्यालय में कैशलेस जागरूकता पर कार्यक्रम

Next News दिग्विजय महाविद्यालय में राज्य स्तरीय इफेक्टिव टीचिंग एवं लर्निंग मैथेडोलाॅजी पर कार्यशाला