अंग्रेजी विभाग में शिक्षक-अभिभावक बैठक
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के अंग्रेजी विभाग द्वारा दिनांक 25.02.2017 को शिक्षक-अभिभावक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्यार्थियों के माता-पिता एवं हाॅस्टल वार्डन भी उपस्थित थे। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने छात्रों एवं अभिभावकों की समस्याओं से रुबरु होने के बाद समस्याओं के निदान हेतु मार्गदर्शन दिया। ग्रामीण अंचल से अंग्रेेजी में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेकर पढ़ने वाले छात्रों की अंग्रेजी में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त विषय पर भी चर्चा की गई। विभागाध्यक्ष डाॅ. अनीता शंकर ने भी अंग्रेजी विषय में विशेष मेहनत करने की सलाह दी। कार्यक्रम में अंग्रेजी स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी, अभिभावकगण एवं विभाग के प्राध्यापकगण डाॅ. रुखसाना खान, श्रीमती तारकेश्वरी जंघेल उपस्थित रहे।