अंग्रेजी विभाग में डाॅ. स्वामी का अतिथि व्याख्यान
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के अंग्रेजी विभाग में दिनांक 28.02.2017 को कल्याण महाविद्यालय की पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ. (श्रीमती) कन्नमबाॅल स्वामी द्वारा जोसेफ काॅनराॅड के ‘हार्ट आॅफ डार्कनेस‘ पर प्रभावी व्याख्यान दिया गया। विभागाध्यक्ष डाॅ. अनीता शंकर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। लेखक जोसेफ काॅनराॅड के जीवन-परिचय के बाद उनकी कृति ‘हार्ट आॅफ डार्कनेस‘ की कथावस्तु एवं उसके सिम्बाॅलिक इंटरप्रिटेशन पर डाॅ. स्वामी द्वारा अत्यंत प्रभावी व्याख्यान दिया गया। विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रभावी ढॅंग से उत्तर लिखने के बारे में भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया। व्याख्यान के दौरान एम.ए. अंग्रेजी के छात्र-छात्रायें एवं विभाग के प्राध्यापकगण डाॅ. रुखसाना खान एवं श्रीमती तारकेश्वरी जंघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार-प्रदर्शन शुभलक्ष्मी महोबे एवं लीलाधर साहू द्वारा किया गया।