01
February, 2017
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में वार्षिक पदक वितरण समारोह सम्पन्न
Posted in General category - by

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में वार्षिक पदक वितरण समारोह  सम्पन्न

 

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय का वार्षिक पदक वितरण समारोह गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री भूपेश बघेल, विधायक, पाटन एवं अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री दलेश्वर साहू, विधायक, डोंगरगांव ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की विकास यात्रा को बताया। उन्होंने बताया कि दिग्विजय महाविद्यालय में 5000 नियमित विद्यार्थी अध्ययनरत हंै 9000 अमहाविद्यालयीन छात्र हैं और 2000 इग्नू में अध्ययन हेतु पंजीकृत हैं। महाविद्यालय गुणात्मक शिक्षा के साथ छात्रों को रोजगार मुहैया कराने हेतु प्रयासरत है।
छात्र संघ अध्यक्ष, कु. प्रीति वैष्णव ने अपनी जीत का श्रेय सभी छात्रों को दिया उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बर्ताइं। राजनांदगांव के पूर्व महापौर श्री विजय पाण्डे जी ने सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया। श्री निखिल द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव एन.एस.यू.आई ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री दलेश्वर साहू ने कहा कि छात्र विद्या अध्ययन के साथ संस्कारों को न भूलें। कोई काम असंभव नहीं है अगर संस्कारों से पल्लवित हो। कल्पना को साकार करने के लिए समर्पण व त्याग जरूरी है।
श्री कुलवीर सिंह छाबड़ा, पार्षद ने कहा कि महाविद्यालय उनके वार्ड के अंतर्गत आता है। अतः वे महाविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्व हैं। उन्होंने पार्षद निधि से महाविद्यालय के प्रथम ऐतिहासिक द्वार एवं उसके सामने सौंदर्यीकरण हेतु रूपये 4.00 लाख देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि माननीय श्री भूपेश बघेल ने कहा कि महाविद्यालय से जो आत्मीयता उन्हें मिली है उसके कारण अब वे अतिथि नहीं वरन् महाविद्यालयीन परिवार का अंग बन गए हैं। उन्होंने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित करने व लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही रास्ता अपनाने के लिए कहा भले ही उसमें कितनी भी कठिनाईयां क्यों न आएं। माननीय श्री भूपेश बघेल ने राज्य सभा सदस्य माननीया श्रीमती छाया वर्मा की निधि से रूपये 12.00 लाख एक अध्यापन कक्ष निर्माण हेतु देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 74 छात्रा-छात्राओं को पदक दिए गए। साथ ही कार्यक्रम में एडआॅन कोर्स, टैªफिक सप्ताह के कार्यक्रम के प्रमाणपत्र, उद्यानिकी विभाग के प्रशिक्षण व अन्य प्रमाणपत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय में निरंतर प्रशिक्षण सहयोग के लिए डाॅ. आर.एन. गांगुली डीन, उद्यानिकी महाविद्यालय का सम्मान किया गया। विभागीय प्रतियोगिता में स्वच्छता, शोध एवं अध्यापन तकनीकी का प्रथम पुरस्कार गणित एवं कम्प्यूटर विभाग, द्वितीय पुरस्कार अर्थशास्त्र विभाग एवं तृतीय पुरस्कार प्राणीशास्त्र विभाग को दिया गया। श्रेष्ठ पुस्तकालय पठन का प्रथम पुरस्कार प्राध्यापक डाॅ. अंजना ठाकुर, छात्रा       कु. भूमिका सोनकर एवं छात्र श्री गजेन्द्र कुमार साहू को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का प्रतीक चिहन देकर सम्मान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन छात्र संघ प्रभारी डाॅ. एच. एस. भाटिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बी.एन. जागृत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अलालीराम यादव, श्री महेन्द्र गंगोत्री, श्री जितेन्द्र मुदलियार, श्री सुरेन्द्र वैष्णव, श्री दिनेश शर्मा, श्री आकाश शर्मा, श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल, श्री सुदेश देशमुख, श्री मनीष निर्मलकर, श्री रमेश डाकलिया, श्री बसन्त बहेकर, श्री महेन्द्र यादव, श्रीमती हेमा देशमुख, श्री नवाब खान एवं अन्य गणमान्य नागरिक, दानदाता, प्राध्यापकगण, महाविद्यालयीन कर्मचारी व छात्रा-छात्राएॅं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Preview News नशा मुक्ति एवं कर्तव्य अनुशासन पर एक दिवसीय कार्यशाला

Next News बसंत पंचमी पर्व मनाई गई