दिग्विजय महाविद्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2017 के उपलक्ष्य में प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह तथा संयोजक डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी के मार्ग दर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में ’’ डिजिटल युग में उपभोक्ताओं के अधिकार ’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा इसी विषय पर विद्यार्थीयों द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राऐं ने भाग लिया। खाद्य पदार्थो में मिलावट की पहचान करने संबंधित जानकारी के पर्चे भी विद्यार्थीयों को बांटे गए तथा उन्हें बताया गया कि एक उपभोक्ता के अधिकार क्या-क्या होते हैं तथा खाद्य पदार्थो की मिलावट की जांच कैसे करें तथा शिकायत संबंधित अपील कहंा करें। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के स्नातकोत्तर विषयों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।