राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल राजनांदगांव जिला उपविजेता
शासकीय नागार्जुन महाविद्यालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय अन्र्तमहाविद्यालयीन महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। राजनांदगांव जिले की टीम ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय तथा कमला देवी महाविद्यालय के खिलाडी सम्मिलित थे। पहले मैच में राजनांदगांव जिला ने कोरबा जिला को 26-1 से तथा सेमीफाईनल में बिलासपुर को 28-14 से पराजित किया। फाईनल में रायपुर जिला ने राजनांदगांव जिला को 19-15 से पराजित कर दिया। जिले की टीम को उप विजेता का खिताब प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में कल्पना पटेल, संध्या आर्य, निषा, पूनम, मोनिका ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्षन किया। टीम के मैनेजर श्री सुरेष पटेल तथा कोच श्री पी.के. हरि थे। इस उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव, प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह क्रीड़ा संयोजक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, श्री परेष वर्मा, श्रीमती नीता नायर तथा रामू पाटिल ने टीम को बधाई दी।