IQAC की बैठक सम्पन्न
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के IQAC की बैठक दिनांक 05/05/2017 को सम्पन्न हुई। जिसमें श्री रामजी भारती, केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन डाॅ. आर.के. सिंह, डीन, मेडिकल कालेज राजनांदगांव, डाॅ. सुशील तिवारी, प्राचार्य, शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग, उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री संतोष जैन, श्री संतोष अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं IQAC के समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में IQAC के समन्वयक डाॅ. अनिता शंकर द्वारा पिछली बैठक के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डाॅ. आर.के. सिंह ने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में विद्यार्थियों की सकारात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उन्होने महाविद्यालय में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम के पश्चात छात्रों द्वारा फीड बैक लिये जाने तथा उसका विश्लेषण कर निर्णय लेने पर बल दिया। श्री संतोष जैन ने नर्सिंग एवं उद्योग के क्षेत्र में प्रशिक्षित कम्प्यूटर आपरेटर की मांग को विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण किये जाने पर जोर दिया। डाॅ. सुशील तिवारी ने महाविद्यालयीन वेबसाईट पर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी एवं फीड बैक रिपोर्ट सहित समय सीमा में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। श्री संतोष अग्रवाल ने महाविद्यालय में उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि छात्रों को रोजगार प्राप्त हो सके। प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने प्फ।ब् के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन बिन्दुओं के अनुरुप कार्यक्रम आयोजित करने की बाते कहीं।