अंग्रेजी विभाग में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सम्पन्न
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित श्बैरियर्स टू इंग्ंिलस कम्प्यूनेशनश् विषय पर 2 दिवसीय सेमीनार सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह में डाॅ. आर.एन. सिंह प्राचार्य, डाॅ. नीलांजना पाठक संेट एलोशियस कालेज जबलपुर, डाॅ. शिशिरकना भट्टाचार्य डाइट भिलाई, डाॅ. अनीता शंकर संयोजक तथा आयोजन सचिव डाॅ. नीलू श्रीवास्तव मंचस्थ थे। डाॅ. आर.एन. सिंह ने संगोष्ठी में सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों तथा विषय-विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही इस सेमीनार से अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभांवित होगे। डाॅ. नीलांजना पाठक ने कहा कि अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित सेमीनार बहुत ही अच्छा था। इससे सारे शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा, विषय का चुनाव बहुत अच्छा था। डाॅ. शिशिरकना ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को सीखने और बोलने के क्षेत्र में काफी सीखने को मिलेगा। संयोजक डाॅ. अनीता शंकर ने प्राचार्य स्वशासी प्रकोष्ठ तथा सभी रिसोर्स पर्सन तथा प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव डाॅ. नीलू श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगोष्ठी में कुल 93 प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों ने भाग लिया। आयोजन के चार सत्रों में पेपर का पठन किया गया जिससे छात्र-छात्राओं के मन में अंग्रेजी बोलने की झिझक कम होगी तथा उनके व्यक्तित्व विकास में काफी सहायक होगी। समापन समारोह का संचालन डाॅ. शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया तथा अंत में अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।