16
November, 2016
सेक्टर लेवल जिला स्तरीय महिला हैण्डबाल स्पर्धा – दिग्विजय महाविद्यालय विजेता
Posted in General category - by

सेक्टर लेवल जिला स्तरीय महिला हैण्डबाल स्पर्धा – दिग्विजय महाविद्यालय विजेता

शासकीय कमलादेवी महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सेक्टर लेबल हैण्डबाल प्रतियोगिता का खिताब शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की टीम ने कमलादेवी महिला महाविद्यालय को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल कर लिया। दिग्विजय महाविद्यालय की टीम में मोनिका रजक, कल्पना पटेल, मधु सिन्हा, सोनल मरकाम, भारती रजक, हेमलता ठाकुर, देविका श्रीवास, भारती मानिकपुरी, माधुरी पाल, निकिता यादव, किरण कौशिक एवं शिवानी ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। टीम की उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मुधसुदन यादव, प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, डाॅ शैलेन्द्र सिंह क्रीड़ा प्रभारी प्रो. सुरेश पटेल एवं रामू पाटिल ने बधाई दी।

sport

Preview News दिग्विजय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ्

Next News इतिहास विभाग में व्याख्यान माला