कैरियर गाइडेन्स पर अतिथि व्याख्यान
व्याख्यान के प्रारम्भ मे डाॅ आर एन सिंग प्राचार्य ने केन्द्रिय विष्वविद्यालय सागर के डाॅ राजपूत सर का महाविद्यालय मे स्वागत किया और छात्रो को विशय के विशेषज्ञ होने का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया समाज कार्य विभाग के प्रो. विजय मानिकपुरी ने सभी विशयो को महत्वपूर्ण छात्रो के कैरियर विशयो को प्रथमिकता से प्रस्तुत करने हेतु आग्रह करके उनका स्वागत कराये स्वागत मे समाजकार्य विभाग के ब्त् सुनील मिश्रा, पूजा साहू, अनुराग,खुलास, के द्वारा स्वागत किया गया ।
समाजषास्त्र एवं समाजकार्य विभाग मे सागर केन्द्रिय विष्वविद्यालय से आये समाजषास्त्र एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष डाॅ दिवाकर सिंह राजपूत के द्वारा कैरियर गाइडेन्स पर अतिथि व्याख्यान दिया गया। उन्होने सर्वप्रथम समाजषास्त्र विशय को सर्वाधिक महत्वपूर्ण निरूपित किया उन्होने कहा कि पहला समाजषास्त्र दुसरा गणित तिसरा चिकित्साषास्त्र इन तीनो विशयो को हटा दे तो मानव जगत समाप्त हो जाएगा
समाजषास्त्र मानवीय व्यवस्था का अध्ययन करने वाला विज्ञान है यदि यह न हो तो विष्व के सारे आविश्कार निरर्थक हो जाएगें। संबंधो का ज्ञान न हो तो विष्व मे पागल राज्य स्थापित हो जाएगा।
व्याख्यान के समाप्ति के पश्चात् छात्रो के द्वारा अनेक प्रष्न पूछे गये जिसका संन्तुश्टिपूर्ण उत्तर पाकर छात्र उत्साहित हुए।
कार्यक्रम के अंत मे बी. एल. कष्यप, एवं मंडावी सर द्वारा सभी व्याख्यान को पूर्ण रूप से आत्म सात करने के लिए सभी छात्रो को प्रेरित किया।
व्याख्यान मे उपस्थित छात्र छात्रपाल लिल्हारे, प्रवीण साहू, आषीश, संज्जू, ्ररूखमणी, प्रतीक्षा, मनीशा, सैफाली तिवारी, रूपा, केषरी, खुलास, अनुराग, लुकंेष्वरी, प्रगति, पूजा, सोनली, हुमेष्वरी,ज्योति पुरूशोत्तम आदि छात्र उपस्थित हुए।