दिनांक 12/10/2017 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।इस अवसर पर शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ संस्कृत के सहायक प्राध्यापक डॉ. सत्येन्दु शर्मा ने ‘भामहकृत काव्यालंकार–प्रथम परिच्छेद:’ विषय पर संस्कृत भाषा में व्याख्यान दिया।कार्यक्रम का प्रारंभ स्वस्तिवाचन तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ तत्पश्चात सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना की गई।संस्कृत साहित्य परिषद् की अध्यक्ष कु. चंद्रकली ने डॉ शर्मा का स्वागत किया। सर्वप्रथम डॉ शर्मा ने आचार्य भामह के विषय में जानकारी देते हुए उनके ग्रन्थ काव्यालंकार का परिचय दिया।तत्पश्चात आचार्य भामह के द्वारा प्रतिपादित काव्य लक्षण, काव्य प्रयोजन, काव्य स्वरूप, काव्य भेद,महाकाव्य लक्षण,काव्य दोष आदि बिन्दुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला । उनका सारगर्भित व्याख्यान छात्रोपयोगी सिद्ध हुआ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या देशपांडे ने किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम संस्कृत भाषा में ही सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर मुनि राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।