संस्कृत विभाग में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
दिनांक 20/12/2016 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संस्कृत विभाग के विभिन्न वर्षाें में अध्ययनरत् रहे भूतपूर्व छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात् विभाग के वर्तमान में अध्ययनरत् छात्रों के द्वारा तिलक लगाकर भूतपूर्व छात्रों का स्वागत किया गया। विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ.दिव्या देशपाण्डे ने भूतपूर्व छात्रों से उनका औपचारिक परिचय प्राप्त कर वे वर्तमान में किस कार्य में संलग्न है, इस विषय में चर्चा की। तत्पश्चात् भूतपूर्व छात्रा कु.डालेश्वरी साहू, छात्र श्री शिव कुमार साहू एवं श्री पारस ने विभाग से संबंधित अपना अनुभव कथन किया। विभागाध्यक्ष डाॅ.दिव्या देशपाण्डे ने अपने उद्बोधन के द्वारा विभाग में सम्पन्न की जा रही विभिन्न गतिविधियों, पाठ्यक्रम में किये गये उचित परिर्वतनों, विभाग एवं वर्तमान विद्यार्थियों की प्रमुख उपलब्धियों से आगन्तुक भूतपूर्व छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित छात्रों से निवेदन किया कि वे विभाग की उन्नति से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सतत्
सहभागी होवे। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने सुझाव दिया कि विभाग में नेट एवं सेट हेतु कक्षाएं आयोजित की जावे, जिसमें भूतपूर्व छात्रों को भी सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो। इस विषय में विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को कक्षाएं आयोजित करने का पूर्ण आश्वासन प्रदान किया। भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा फीडबैक प्रपत्र भरकर विभाग एवं महाविद्यालय के प्रति अपने मत प्रदान किये गये तथा आश्वासन दिया कि वे विभाग की उन्नति हेतु सतत् प्रयासरत रहते हुए विभाग की विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बने रहेंगे।