शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा विस्तार कार्यक्रम आयोजित
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग जाकर संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा आयोजित संस्कृत सम्भाषण कार्यशाला के अंतिम दिवस दिनांक 26/10/2017 को शासकीय संस्कृत शिक्षकों को संस्कृत संभाषण का अभ्यास करवाया गया।साथ ही संस्कृत ग्राम की अवधारणा एवं उसके स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की गई। उल्लेखनीय है की कार्यशाला में उपस्थित शासकीय संस्कृत शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के पश्चात संस्कृत जनभाषा केन्द्र चलाये जाएंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों द्वारा शिक्षकों को संस्कृत भाषा में परिचय देने का अभ्यास करवाया गया।ततपश्चात दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुओं यथा कार्यालय उपयोगी वस्तुएं, अनाज,सब्जी, फल,मसाले, सौंदर्य प्रसाधन, भोजन निर्माण हेतु बर्तन,कक्ष की विभिन्न वस्तुओं इत्यादि के संस्कृत नामों से शिक्षकों को परिचित करवाया।इस हेतु विधिवत संस्कृत वस्तुओं के नामों से सम्बन्धित कार्डस् तैयार किये गए।संस्कृत ग्राम की अवधारणा से संबंधित कुछ पत्रक भी विभाग द्वारा तैयार कर शिक्षकों के मध्य वितरित किये गए।सभी प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों ने इस विस्तार कार्यक्रम में आनंद पूर्वक भाग लेकर इसे उपयोगी बताया।यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या देशपांडे एवं सहायक प्राध्यापक डॉ ललित प्रधान आर्य के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।