शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में वृक्षारोपण
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय परिसर में दिनांक 20/07/2017 को प्रभारी प्राचार्य डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी के निर्देशन में महाविद्यालय के एन.सी.सी., एन.एस.एस एवं समस्त विभागों के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधा का रोपण किया गया। इस अवसर पर भौतिकशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने विभाग के सामने वृक्षारोपण किया। इस कार्य में आर्मी एवं नेवी एन.सी.सी. के छात्र-छात्रा कैडेटस एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवको का विशेष योगदान रहा जिन्होने एन.सी.सी. अधिकारी मेजर श्रीमती किरण लता दामले एवं कैप्टन प्रो. पी.डी. सोनकर के मार्गदर्शन में लगभग 150 फलदार एवं छायादार पौधों का महाविद्यालय परिसर में रोपण किया।
पौधा रोपण पश्चात प्रभारी प्राचार्य द्वारा वृक्षारोपण के संदर्भ में छात्र/छात्राओं को संबोधन किया गया उन्होने कहा पौधा जीवन के बहुमूल्य अंग है पेड़ है तो हम है। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. अंजना ठाकुर ने जीवन के साथ पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. अनिता महिश्वर ने कहा अपने जीवनकाल में कम से कम 10 पौधे रोपकर बड़ा करे भविष्य सुरक्षित रहेगा। उक्त कार्यक्रम एन.एस.एस अधिकारी डाॅ. महिष, प्रो. सुरेश पटेल, प्रो. हेमंत साव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अमीता बख्शी, डाॅ. एच.एस. भाटिया, डाॅ. महेश श्रीवास्तव, प्रो. सुरेश बाबू, प्रो. उषा ठाकुर, प्रो. प्रीतिबाला टांक एवं सभी छात्र/छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में छात्र/छात्राओं के बीच पौधा वितरण किया गया।