शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव NSS ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 24/01/2015 से 30/01/2015 तक गोद ग्राम डिलापहरी में सम्पन्न हुआ। इस विशेष शिविर में NSS स्वयं स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य बौद्धिक परिचर्चा व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गांव को खुला शौच मुक्त ग्राम बनाने के लिये ग्राम वासियों को जागृत किया व खुले में शौच जाने से होने वाले बिमारियों से अवगत कराया।
स्वयं सेवकों में गांव में पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिये पूर्व माध्यमिक के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर रैली निकाली एवं सौ किलो से अधिक पौलीथीन इक्ठ्ठा कर नष्ट किया। इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक हायर सेकेण्डरी महाविद्यालय के छात्र व स्वयं सेवकों ने मानव चक्र बनाकर वरिष्ठ स्वयं सेवकों नागेश यदु, एस कुमार साहू, लिकेश्वर सिन्हा, गजेन्द्र मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को गांव को पाॅलीथीन मुक्त व खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया। इस सात दिवसीय शिविर में गोद-ग्राम डिलापहरी में महाविद्यालय के अन्य विभाग हिन्दी विभाग, समाज शास्त्र, राजनीति विभाग, अंग्रेजी विभाग, वाणिज्य विभाग, विज्ञान विभाग, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक व छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक दिन इस शिविर में अपना विशेष योगदान देकर गांव में जनसम्पर्क विद्यालय में कक्षाओं का सम्पादन किया। इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य श्स्वच्छ छत्तीसगढ़ स्वस्थ छत्तीसगढ़श् के तहत् गांव को खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाना था।
इस शिविर का मार्गदर्शन संस्था के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह व छैै के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.के.के.देवांगन, प्रो.ए.के.मण्डावी, प्रो.एस.के.जेनामणी, व प्रो.खूटे सर के साथ छैै स्वयं सेवक एस कुमार साहू, लिकेश्वर सिन्हा, नागेश यदू, योगेन्द्र साहू, गजेन्द्र मेश्राम, आशीष यदू, कमलेश्वर सान्डे, कान्तिलाल यादव, चन्द्रहास साहू, ओमप्रकाश साहू, शिविर नायक, खेमचंद वर्मा, उप शिविर नायक, दलनायक देवव्रत साहू, सोमनाथ, श्रेष्ठ दलनायक प्रताप कुर्रे, वासुदेव, कृष्णकांत व स्वयं सेवक ललित पटेल तोमेश्वर दास हिरवानी, अजय पटेल, अमित यादव, चुरामणी सोमेश साहू मेघराज सोनी, अक्षय तर्जुले, तामेश्वर, सुनील, दीपक, राजकुमार, राहुल, उकेश, योगराज, नवीन देवांगन, राकेश साहू, देवेन्द्र, लालचंद, तामेश, छैलेश, अरविंद, राशि, हरिश, महेन्द्र वर्मा, राहुल जोशी, लुकेश्वरी साहू, विजय लक्ष्मी, लोकेश कुर्रे, रीना साहू हेना साहू, जामून साहू, लक्ष्मी, ममता, कविता वर्मा, दुलेश्वरी, भगवंतीन, चमेली सहित, अन्य स्वयं सेवक ने निस्वार्थ भाव से श्रम दाने कर ग्राम-वासियों को जागरूक किये.