22
November, 2016
विश्व शौचालय दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
Posted in General category - by

   विश्व शौचालय दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

डाॅ आर. एन. सिंग, प्राचार्य एव ंबी. एल. कश्यप  (HOD) के निर्देषन एवं प्रो. मानिकपुरी के मार्गदर्षन मे विकास खंण्ड छुरिया के ग्राम पंचायत कुमरदा मे खण्ड स्तरीय विष्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया जिसमे प्रिया इन्टरनेषनल रायपुर (NGO) युनिसेफ जिला प्रशषासन की ओर से विश्व शौचालय दिवस मे जागरूकता कार्यक्रम समाजकार्य विभाग (MSW) षा. दि. महा. राजनांदगांव द्वारा विभिन्न आयोजन किया गया ।
विष्व शौचालय दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम मानव श्रृखला बनाया गया,जिसमें  श्मांग रहा भारत देष, स्वच्छता पर दो संदेषश् इनोगेषन लिखकर मानव श्रृखला के माध्यम से संदेष दिया गया तथा स्कुली छात्रो तथा षा. दि. महा. के छात्रो द्वारा नगर भ्रमण कर रैली के माध्यम से जागरूकता हेतु विभिन्न उत्प्रेरक नारे के माध्यम से जागरूक किया गया।
तत्पश्चात रैली सभा के रूप मे परिवर्तित होकर पंचायत भवन प्रांगण मे विभिन्न आयोजन के माध्यम से कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथी रविन्द्र वैश्णव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष छुरिया, अघ्यक्षता प्रभारी सी.ई.ओ. एम. एन. सोनबोइर स्वच्छता समिति के सभापति हुमेष्वर साहू, विषिश्ट अतिथि – प्रो. विजय मानिकपुरी एवं कांति भंण्डारी, नूनकरण भूवार्य (सरपंच), रेखचंद यादव (सचिव),भागीरथी सुधाकर
सर्वप्रथम षा.दि. महा. के प्रो. विजय मानिकपुरी (समाज कार्य) के द्वारा विष्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छ एवं सुंदर वतावरण बनाएं रखने के लिए षौचमुक्त ग्राम, जिला, एवं देष की आवष्यकता है तथा  निर्मल ग्राम घोशित होने के पष्चात इस ग्राम की और अधिक जिम्मेदारी बढ जाती है । इस हेतु सब से आहवान किया गया ।
सी. ई.ओ. सोनबोइर द्वारा जनपद छुरिया क्षेत्र के स्वच्छता संबंधित आकडे विस्तार से प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज. प. उपाध्यक्ष रविन्द्र वैश्णव द्वारा छुरिया विकास खण्ड को षौचालय के संबध मे पूर्व मे और भी अनेक पुरूस्कार प्राप्त हुए है अवगत कराया।
रविन्द्र वैश्णव द्वारा अपने उद्बोधन मे बताया गया कि प्रदेष के प्रथम ODF ग्राम घोशित मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व मे डोगरगढ प्रवास के समय पुरूस्कार प्रदान किया गया जो क्षेत्र के लिए गौरव का विशय है तथा देष भर मे छुरिया विकासखण्ड के चर्चे स्वच्छता संबंधी है बताया गया।
सभा पति डुमेष्वर साहू द्वारा हाथ धुलाइ षौच मुक्त ग्राम तथा तन मन की सफाई के लिए प्रतिबद्ध होना आवष्यक बताया,
स्वक्ष्छ भारत मिषन के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम हेतु MSW के छात्रो द्वारा स्वच्छता संबंधित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया एवं प्रहसन स्वच्छता संदेष गीत भी आदि प्रस्तूत कर जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा अंत मे षपथ दिलाया गया इस जागरूकता अभियान प्रवास मे मुख्य रूप से प्रचार्य आर एन सिंग के निर्देषन मे प्रो. बी एल कष्यप, प्रो. विजय मानिकपुरी, प्रो. दिलीप साहू  प्रो खोमन साहू एवं छात्रो की टीम जिसमे भरत साहु लाभिका टाॅक,षक्ति वैश्णव ,अनिकेत , हुमेष्वर, प्रमोद, मुकेष, जासवा, रविषंकर, अरविन्द्र,महेष सुभानी, कावेरी, मीरा, अमित, भावना ठाकुर, नन्दकुमार, छात्रपाल,भावना सिंह, करूणा, पायल, नंदकिषोर, धर्मेन्द्र, सुनील मिश्रा, प्रवीण चन्द्रप्रभा आदि उपस्थित थे।

8ff77281-eba9-46bb-b640-0a4f756b84c6  14c08492-1427-4a6b-bede-45cbff4381a6

0697c4a9-387f-4443-bf35-a9ca2886e48f  97056bc7-6c28-4f7e-8be3-9ca3ec7f0f0b

 

Preview News बायोटेक्नोलॉजी विभाग में जैवविकृति पर हुई व्याख्यान

Next News संस्कृत विभाग में शैक्षणिक भ्रमण