वित्तिय साक्षरता अभियान पर दिग्विजय महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तिय साक्षरता अभियान (विषाका) द्वारा कैषलैस योजनाओं की जानकारी हेतु दिग्विजय महाविद्यालय में जिला स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राजनांदगांव जिले के ष्षासकीय और अषासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्राध्यापक उपस्थित थे। विषय के उद्देष्य को स्पष्ट करतें हुए प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने बतलाया कि सरकार द्वारा डिजीटल इकोनाॅमी को प्रोत्साहित करनें के लिए उच्च षिक्षा संस्थानो से युवा वालंटियर्स को प्रषिक्षित करनें की योजना का क्रियान्वयन विषाका द्वारा किया जाना है। सभी महाविद्यालय के एन.एस.एस., एन.सी.सी. तथा रेडक्रास यूनिट्स के छात्र छात्राओं का मनाव संसाधन विकास मंत्रालय के वेबसाइट्स में पंजीयन कर उन्हे कैषलैस योजना का प्रषिक्षण देकर तैयार किया जाएगा तथा वित्तिय साक्षरता अभियान के द्वारा लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित काजल दास गुप्ता लीड डिस्ट्रीक मैनेजर देना बैंक ने बतलाया कि बैंक हमेषा आपके साथ और आपके पास है। यदि किसी प्रकार भी कठनाई हो तो वे सदा सहयोग करनें को तैयार है। कैषलैस योजना के सरकारी आदेष को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी हम सभी लोगो की है। जिला सूचना अधिकारी श्री सत्येष ष्षर्मा ने बतलाया कि सारी योजनाएॅ बिल्कुल आसान है तथा कुछ ही क्षणो में वित्तिय लेन देन किया जा सकता है। अगर मोबाईल गुम हो जाए तो भी आपके संचित राषि की सुरक्षा पर कोई फर्क नही पड़ेगा उन्होने जिस दिन कैषलैस की जगह लोग लेसकैष करेंगे तो यह योजना स्वतः सफल हो जाएगी। अंत में श्री प्रेम कुमार निदेषक देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान द्वारा बैंक की कैषलैस योजनाओं का कम्प्यूटर पी.पी.टी. द्वारा सारी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। उन्होने मोबाइल द्वारा लेन देन में बरती जाने वाली सावधानियाॅ से प्रारंभ करते हुए ई-वालेट, न्ैैक्ए प्डच्ैएडडप्क् योजनाओं की जानकारी देते हुए बतलाया कि आने वाले समय में आधार कार्ड द्वारा ही वित्तिय लेन देन किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र छात्राएॅ भी उपस्थित थे।