वालीवाल दिग्विजय बना उपविजेता
Posted in General category - by Digvijay College
वालीवाल दिग्विजय बना उपविजेता
शासकीय महाविद्यालय कवर्धा द्वारा आयोजित सेक्टर लेबल वालीवाल स्पर्धा में दिग्विजय महाविद्यालय की टीम को उपविजेता का खिताब प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में दिग्विजय की टीम ने विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव एवं शासकीय महाविद्यालय डोंगदगांव को पराजित कर दिया वही उसे फाइनल में शासकीय महाविद्यालय कवर्धा से पराजित होना पड़ा। टीम के सदस्य अमित निर्मलकर,चंदेल, अंकुर सिंह, तुलसी सोनी, अभिषेक नायडू, ओमकार वर्मा, अजय साहू, खोमलाल, पूर्वाश टेकाम एवं रवि गंगरेल थे। टीम के मैनेजर प्रो. सुरेश पटेल एवं कोच रामू पाटिल थे।