राजनंादगांव स्थानीय षासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनंादगंाव के प्राचार्यडाॅ.आर.एन.सिंह के संरक्षण व वाणिज्य विभाागाध्यक्ष डाॅ.एच.एस.भाटिया के मार्गदर्षनमेेंवाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को ग्राम रातापायली विकासखण्ड डोंगरगंाव में स्थापित आकाष इण्ड्रीज का भ्रमण करवाया गया।जहां फ्लाई ऐषब्रिक्स का निर्माण किया जाता है। छात्र/छात्राओं का इस दौरान ब्रिक्स निर्माण के संबंध में प्रयुक्त सामग्री श्रम,संयत्र की लागत एवं मार्केटिंग से संबंधित जानकारी महिला उद्यमी श्रीमती विभा साहू द्वारा प्रदान की गई।
छात्र/छात्राओं द्वारा इस भ्रमण की प्रतिक्रिया सकारात्मक रहीं विद्यार्थियों ने अपने व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन के लिए इस औद्योगिक भ्रमण को प्रेरणादायी बताया। इस भ्रमण में वाणिज्य विभाग के षिक्षक डाॅ.एस.के.उके, श्रीमती स्वयंसिद्धा झा, कु. दिव्यापवार, कु.परिधि भण्डारी, कु.पयस्विनीभारदीया, कु.संगीता कौषिक, कु.वोमिकासुकतेलसहित एम.काॅम के विद्यार्थीकु.दीप्ति महोबिया, आयुशी षुक्ला,तेजस साहू, राहुल टंडन,सौरभ सिंह सहित लगभग 25 विद्यार्थी उपस्थितथे।